Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदना में 20 दिसंबर की शाम एक छात्रा की पीट-पीटकर हुई निर्मम हत्या के मामले में 84 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, हत्या करने के बाद हत्या आरोपी कहां फरार हैं जिसका कोई सुराग पुलिस के पास नहीं है, हालांकि पुलिस का कहना है कि वह लगातार छापेमारी कर रही है जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि मामला 20 दिसंबर 2023 की शाम 4 बजे की है, मदुरना पंचायत के नंदना के सिवान में अपने परिजनों के साथ खेत में कार्य कर रही एक 12 वर्षीय बच्ची सुंदरी कुमारी पिता जितेंद्र राम बगल के ही खेत में साग तोड़ने लगी उस दौरान खेत के मालिक राम अवतार यादव एवं उनके पुत्र गौरव कुमार के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट की गई थी, जिसमें नाबालिक की मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीण काफी आक्रोशित थे, और रात 2 बजे तक जमकर हंगामा किया, काफी मान मनौव्वल के बाद शव का देर रात ढाई बजे भभुआ सदर में पोस्टमार्टम हुआ, मामले को लेकर मृतक के पिता जितेंद्र राम ने चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए राम अवतार यादव एवं के पुत्र गौरव कुमार सहित दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई।
घटना से संबंधित गिरफ्तारी की जानकारी लेने पर प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू सिंह ने बताया आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है आरोपी के घर में ताला लगा हुआ है सभी लोग फरार हैं संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ शनिवार को भभुआ में भाकपा माले के द्वारा प्रतिरोध मार्च निकालते हुए 72 घंटे तक अपराधियों के खुलेआम घूमने के मामले में जमकर नारेबाजी की गई भाकपा माले के विजय यादव ने बताया किशोरी की हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस के द्वारा अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है, इतने बड़े अपराध को अंजाम देने के बाद अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, वहीं भाकपा माले के द्वारा चैनपुर थानाध्यक्ष को सस्पेंड करने की मांग की गई है।