Bihar, पटना सिटी: पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना को लेकर पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि कर दी है। चौक थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि इस घटना में कुल तीन लोग घायल हुए थे, जिनमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज फिलहाल चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग गुरहट्टा से भगत सिंह चौक स्थित खटाल में खाना देने गए थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि वहां किसी बात को लेकर आपसी झगड़ा हो रहा है। जब वे लोग विवाद को शांत कराने और मामला मैनेज करने पहुंचे, तभी अचानक कुछ असामाजिक तत्व वहां आ गए और चाकू से हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने बिट्टू कुमार पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना के बाद अस्पताल परिसर और आसपास के इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
इस संबंध में चौक थाना अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना से पहले किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ था, जिसके बाद चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि विवाद की असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।