Home चैनपुर डुमरकोन पैक्स चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में दिखा चुनावी...

डुमरकोन पैक्स चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय में दिखा चुनावी जोश

डुमरकोन पैक्स चुनाव: नामांकन के अंतिम दिन दिखा चुनावी जोश | Kaimur News

PACS Nomination

Bihar, कैमूर/चैनपुर: डुमरकोन पंचायत में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय चुनावी रंग में रंगा नजर आया। अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ से पूरा परिसर गहमागहमी से भरा रहा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

PACS Nomination

दो दिनों तक चली नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं, जबकि सदस्य पद के लिए विभिन्न वर्गों से 14 उम्मीदवारों ने ताल ठोकी है।
अध्यक्ष पद के दावेदारों में चंद्राइत कुमार, सीमा कुमारी और संजय यादव शामिल हैं। वहीं सदस्य पद के लिए सामान्य वर्ग से पप्पू सिंह, सनोज कुमार, राजेश शर्मा और वीरेंद्र यादव ने नामांकन किया है। सामान्य महिला वर्ग से गीता देवी और अंजू कुमारी चुनावी दौड़ में हैं।

पिछड़ा वर्ग से अखिलेश कुमार और पिछड़ा वर्ग महिला से पुष्पा कुमारी ने पर्चा भरा है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग से इंद्र बहादुर व पंकज साह, जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग महिला पद के लिए मीरा देवी ने नामांकन किया। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग से जितेंद्र सिंह व कमला सिंह और महिला वर्ग से पार्वती देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन प्रक्रिया को सुचारु रखने के लिए प्रखंड मुख्यालय में अलग काउंटर की व्यवस्था की गई थी। बीडीओ शुभम प्रकाश ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 24 और 27 जनवरी को होगी, जबकि मतदान 6 फरवरी को कराया जाएगा। पैक्स चुनाव को लेकर डुमरकोन पंचायत में ग्रामीणों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है, जिससे चुनाव के रोचक होने की पूरी संभावना है।

Exit mobile version