Home कैमूर कैमूर पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों में शामिल चौथे आरोपी को दबोचा, गला...

कैमूर पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों में शामिल चौथे आरोपी को दबोचा, गला रेतकर हत्या मामले में था फरार

कैमूर में टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार, गला रेतकर हत्या मामले में फरार आरोपी दबोचा

गला रेतकर हत्या मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार

कैमूर (भभुआ): जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कैमूर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल चौथे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपी गला रेतकर हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गला रेतकर हत्या मामले में फरार अपराधी गिरफ्तार

भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मनोरंजन भारती ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला 8 अक्टूबर 2024 का है। चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव निवासी रामबिलास राजभर ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि उनका 46 वर्षीय पुत्र समर राजभर भैंस खोजने के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
खोजबीन के दौरान 11 अक्टूबर को समर राजभर का शव अमवावाली ढाबा के पास एक नाली से बरामद किया गया। इसके बाद मृतक के पिता ने गांव के ही तीन लोगों — सेवा राजभर, जयनाथ राजभर और धर्मू राजभर — के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद से तीनों आरोपी फरार चल रहे थे।
एसडीपीओ ने बताया कि हाल ही में सूचना मिली थी कि आरोपी सेवा राजभर चैनपुर क्षेत्र में देखा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पुत्री को आरोपी धर्मू राजभर से बातचीत करते हुए और मोबाइल देते हुए देखा गया था। इस बात का मृतक ने विरोध किया था, जिससे नाराज होकर आरोपियों ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।
एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार की गई थी, जिसमें सेवा राजभर का नाम भी शामिल था। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही अब तक चार अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है। इससे पहले आकाश पटेल, शाहनवाज अंसारी और किशन सिंह को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

फिलहाल इस कांड में शामिल दो अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का लक्ष्य है कि दिसंबर माह के अंत तक टॉप-10 सूची में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाए।
एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

Exit mobile version