Bihar | Kaimur | Chainpur: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करजाव गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान करजाव गांव निवासी बल्लु पासवान के पुत्र जितेंद्र पासवान के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र पासवान रोज़ की तरह काम करने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान गांव के ही अजय कहार से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अजय कहार ने जितेंद्र पासवान के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान जितेंद्र के सिर पर गंभीर चोट लग गई, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़े।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन में घायल जितेंद्र पासवान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया और उसकी हालत पर नजर रखी जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार सिर में गंभीर चोट होने के कारण घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के बाद गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए और स्थिति को शांत कराया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने की बात कही जा रही है।
इस संबंध में चैनपुर थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन दिए जाने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।