Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिऊर में आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के पति-पत्नी के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए, जिनका इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कराया गया। इलाज के उपरांत पीड़ित पक्ष ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़ित ब्ल्लू पासवान, निवासी ग्राम बिऊर मानपुर, द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि 23 जनवरी को दिन के लगभग 11 बजे वे अपने घर के बगल स्थित कुएं के पास मौजूद थे। इसी दौरान गांव के हीरा कहार, अजय कहार एवं उनके घर की कुछ महिलाएं वहां पहुंचीं और गाली-गलौज करने लगीं। जब मौके पर मौजूद उनकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो उक्त लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट शुरू कर दी गई।
मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित ब्ल्लू पासवान के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की, जिससे पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। आरोप है कि मारपीट के क्रम में आरोपियों द्वारा जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज भी की गई।
घायल अवस्था में दोनों पीड़ित चैनपुर थाना पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा। इलाज के बाद पीड़ित पक्ष ने थाने में लिखित आवेदन दिया।
मामले को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मारपीट के संबंध में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।