Home कैमूर कैमूर में रोजगार कैंप का आयोजन, बैंक योजनाओं की समीक्षा के निर्देश

कैमूर में रोजगार कैंप का आयोजन, बैंक योजनाओं की समीक्षा के निर्देश

जहां 10वीं, 12वीं, आईटीआई एवं स्नातक पास अभ्यर्थियों से साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया की गई।

Bihar:  कैमूर (भभुआ) जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए आज एक अहम अवसर सामने आया है। युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय-सह-मॉडल करियर सेंटर, कैमूर में सोमवार  को एक दिवसीय रोजगार कैंप का आयोजन किया गया। रोजगार कैंप का उद्देश्य जिले के युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsरोजगार कैंप में विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा भाग लिया गया, जहां 10वीं, 12वीं, आईटीआई एवं स्नातक पास अभ्यर्थियों से साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया की गई। बड़ी संख्या में युवा सुबह से ही जिला नियोजनालय परिसर में पहुंचकर कैंप में शामिल हुए। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी के नियमानुसार वेतन एवं अन्य सुविधाएं देने की बात कही गई। इधर, स्वरोजगार से जुड़ी केंद्र सरकार की योजनाओं PMEGP, PMFME एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर भी जिला प्रशासन सक्रिय दिखे। जिला पदाधिकारी ने योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैंकों को निर्देश दिया कि योग्य आवेदकों को समय पर लाभ मिले और लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन किया जाए।

इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी, कैमूर (भभुआ) की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैंकों को प्रक्रिया में तेजी लाने तथा पोर्टल पर लंबित आवेदनों का त्वरित निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देना प्राथमिकता है। रोजगार कैंप और योजनाओं की समीक्षा से जिले के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में मजबूती मिलेगी।

Exit mobile version