Home रोहतास शिक्षक से रिश्वत लेते कंप्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथ गिरफ्तार

शिक्षक से रिश्वत लेते कंप्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथ गिरफ्तार

टीम का नेतृत्व डीएसपी केसी जायसवाल और डीएसपी विंध्याचल प्रसाद कर रहे थे।

गिरफ्तार कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार

Bihar: रोहतास जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा अकोढ़ीगोला बीआरसी में तैनात एक कंप्यूटर डेटा ऑपरेटर को निगरानी विभाग की टीम ने शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान चंदन कुमार शर्मा के रूप में की गई है। दरसल गिरफ्तार ऑपरेटर ने शिक्षक के वेतन निर्धारण फाइल को आगे बढ़ाने के नाम पर 14,000 रुपये की मांग की थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

निगरानी टीम के साथ गिरफ्तार कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार
निगरानी टीम के साथ गिरफ्तार कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार

जिसकी शिकायत 24 नवंबर को मध्य विद्यालय बांक के शिक्षक सुनील कुमार ने निगरानी विभाग को आवेदन देकर किया था। जिसमे उन्होंने बताया था की उनका और अन्य नौ शिक्षकों का वेतन निर्धारण एक साल से लंबित है। जिस फाइल को आगे बढ़ाने के लिए प्रति शिक्षक 1,500 रुपये की मांग की जा रही थी। जिसके बाद निगरानी विभाग ने मामले की जाँच की। जंहा जाँच में मामला सही पाया गया। जिसके बाद निगरानी विभाग ने विशेष टीम बनाई। टीम का नेतृत्व डीएसपी केसी जायसवाल और डीएसपी विंध्याचल प्रसाद कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह टीम ने अकोढ़ीगोला में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन कुमार शर्मा को उसके घर से रिश्वत की रकम लेते दबोच लिया।

निगरानी विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेटर कई शिक्षकों से वेतन निर्धारण की फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। टीम ने मौके से आवश्यक दस्तावेज और सबूत भी जब्त किए हैं। कार्रवाई में डीएसपी विंध्याचल प्रसाद, डीएसपी केसी जायसवाल, इंस्पेक्टर जहांगीर खान, सब-इंस्पेक्टर ऋषि कुमार, कुंदन कुमार सहित पुलिस बल शामिल रहे।

Exit mobile version