Home कैमूर सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण में भड़के विधायक भरत बिंद, गंदगी और...

सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण में भड़के विधायक भरत बिंद, गंदगी और अव्यवस्था पर जताई कड़ी नाराज़गी

भभुआ सदर अस्पताल का निरीक्षण: गंदगी और अव्यवस्था पर भड़के विधायक भरत बिंद

भभुआ विधायक भरत बिंद

कैमूर (भभुआ): भभुआ सदर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को विधायक भरत बिंद ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का दौरा कर मरीजों से बातचीत की और इलाज से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान अस्पताल परिसर में फैली गंदगी और अव्यवस्था को देखकर विधायक खासे नाराज़ नजर आए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भभुआ विधायक भरत बिंद

निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि अस्पताल परिसर में बने शौचालय की हालत बेहद खराब है। दुर्गंध के कारण मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खास बात यह रही कि उक्त शौचालय के पास ही एसएनसीयू (नवजात शिशु देखभाल इकाई) स्थित है, जहां छोटे बच्चों का इलाज किया जाता है। ऐसे में वहां फैली गंदगी को उन्होंने गंभीर लापरवाही बताया।

शौचालय हटाने के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
विधायक ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ में जानकारी मिली कि जिलाधिकारी द्वारा नगर परिषद को शौचालय हटाने का आदेश दिया जा चुका है, बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अस्पताल प्रबंधन ने दो-चार दिनों में इसे हटाने की बात कही है।

एम्बुलेंस व्यवस्था पर भी उठे सवाल
निरीक्षण के दौरान लोगों ने एंबुलेंस समय पर उपलब्ध नहीं होने की शिकायत भी की। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि फिलहाल सदर अस्पताल में 10 एंबुलेंस उपलब्ध हैं, जो मरीजों को लेकर बनारस व अन्य स्थानों पर गई हुई हैं। जैसे ही वाहन वापस आएंगे, जरूरतमंद मरीजों को सुविधा दी जाएगी।

छत से टपकता पानी, तुरंत मरम्मत का निर्देश
विधायक ने अस्पताल की छत से पानी टपकते हुए भी देखा, जिससे दीवारों में सीलन फैल रही थी। इस पर उन्होंने तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया। साथ ही ठंड को देखते हुए मरीजों और उनके परिजनों के लिए अलाव जलवाने की भी व्यवस्था कराई।

कड़ी चेतावनी
निरीक्षण के अंत में विधायक भरत बिंद ने साफ शब्दों में कहा— “अगर सदर अस्पताल में मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन की होगी। जरूरत पड़ी तो मैनेजर का क्लास लगाया जाएगा।”
निरीक्षण के दौरान अस्पताल कर्मियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही, वहीं मरीजों और उनके परिजनों ने विधायक के इस कदम की सराहना की।

Exit mobile version