Home चैनपुर ANM एवं GNM की तैयारी के लिए अब नहीं जाना होगा पटना...

ANM एवं GNM की तैयारी के लिए अब नहीं जाना होगा पटना या बनारस, भभुआ में खुला सक्सेज करियर पॉइंट

भभुआ में ANM GNM कोचिंग की शुरुआत | अब नहीं जाना होगा पटना–बनारस | Success Career Point

Success Career Point Bhabua

Bihar | Kaimur (Bhabua): अब कैमूर जिले के छात्रों को एएनएम एवं जीएनएम कोर्स की तैयारी के लिए पटना या बनारस जाने की जरूरत नहीं होगी। जिले के भभुआ में हवाई अड्डा के पास सक्सेज करियर पॉइंट क्लास कोचिंग का शुभारंभ किया गया है, जिसका उद्घाटन कैमूर जिले के सिविल सर्जन डॉ. चन्देश्वरी रजक ने किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Success Career Point Bhabua

इस कोचिंग संस्थान में ANM, GNM, D.El.Ed, 9th–10th (Bihar Board एवं CBSE Board) के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की भी बेहतर तैयारी कराई जाएगी। संस्थान द्वारा अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की गारंटी दी जा रही है।

गौरतलब है कि अब तक कैमूर जिले से हर वर्ष सैकड़ों छात्र-छात्राएं एएनएम एवं जीएनएम कोर्स पूरा करने के बाद तैयारी के लिए पटना और बनारस का रुख करते थे, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब भभुआ में ही सक्सेज करियर पॉइंट खुल जाने से स्थानीय छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. चन्देश्वरी रजक ने कहा कि जिले में अब तक एएनएम और जीएनएम की बेहतर तैयारी के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं थी। ऐसे में यह कोचिंग संस्थान छात्रों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कोचिंग संचालक को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पहल से जिले के बच्चे घर बैठे अपने करियर को संवार सकेंगे।

Exit mobile version