भभुआ (कैमूर): कैमूर जिले के भभुआ कृषि विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेले का निरीक्षण शनिवार को जिलाधिकारी नितिन कुमार ने किया। इस मौके पर कृषि विभाग के पदाधिकारी, वैज्ञानिकों की टीम और जिले के सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे पहले शुक्रवार को इस मेले का उद्घाटन स्वयं जिलाधिकारी नितिन कुमार ने किया था। मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा आधुनिक कृषि यंत्रों और तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
22 प्रकार के कृषि यंत्रों की लगी प्रदर्शनी
निरीक्षण के दौरान डीएम नितिन कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय कृषि यांत्रिक मेले में कुल 22 प्रकार के कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिससे किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी मिल सके और वे कृषि यंत्रीकरण को अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकें।
पंचायत स्तर पर किसानों को ऑनलाइन जोड़ने का निर्देश
डीएम ने कृषि पदाधिकारियों और विभागीय वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि किसानों को पंचायत स्तर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ा जाए, ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सके और योजनाओं की जानकारी सीधे किसानों तक पहुंचे।
सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील
उन्होंने मेले में आए किसानों से अपील की कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और वैज्ञानिक तरीकों से खेती कर अपनी आय में वृद्धि करें।
नई खेती को बाजार से जोड़ने पर जोर
डीएम ने कहा कि जिले में स्ट्रॉबेरी, मशरूम सहित कई नई फसलों की खेती किसान कर रहे हैं। यदि ऐसे किसानों को पुलिस लाइन, कॉलेज, स्कूल जैसे संस्थानों से बिक्री के लिए जोड़ा जाए, तो उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य मिल सकेगा। इस दिशा में प्रशासन लगातार प्रयास करेगा।
किसानों तक हर सुविधा पहुंचाने का भरोसा
जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि किसानों तक हर सरकारी योजना और सुविधा पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कार्य करता रहेगा, ताकि कैमूर जिले के किसान आत्मनिर्भर बन सकें।