Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस सम्बन्ध में एसडीपीओ ने बताया कि सोनी देवी का शव कमरे की फर्श से बरामद किया गया है, जिनके गले पर धारदार हथियार से कटे होने का निशान पाया गया है, जबकि पति राजेश कुमार का शव पंखे से लटका पाया गया है। वही कमरे में टूटे हुए चूड़ी बिखरे मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों के बीच आपसी विवाद के बाद पति के द्वारा पत्नी की हत्या कर खुद फंदे से लटक जान दे दिया गया है। जानकारी के अनुसार राजेश दो माह पहले गुजरात से गांव लौटा था, जबकि, सोनी पिछले दो माह से बिहटा में किराए के मकान में रहकर धागा फैक्ट्री में काम कर रही थी।
दरसल सोनी एक दिन पहले मतदान करने फरहंगपुर आई थी। दंपती के दो बच्चे है, जो घटना के समय ऊपर के कमरे में चाची के साथ सो रहे थे। परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। मृतक की मौसी प्रमिला देवी ने बताया कि दो माह पहले राजेश जब गुजरात से बिहटा पत्नी के पास गया तो उसने उसे किराए के मकान में घुसने नहीं दिया था। राजेश और सोनी की शादी 2011 में हुई थी। दोनों शादी के बाद गुजरात में रहते थे, लेकिन झगड़े के बाद डेढ़ वर्ष पहले सोनी मायके आ गई थी। जो माँ के साथ रहती थी , फिर दो महीने से बिहटा में किराए के मकान में रहती थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।