Bihar | भभुआ: जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल अंतर्गत भगवानपुर एवं चैनपुर अंचलों में धान खरीद प्रक्रिया की समीक्षा हेतु विभिन्न पैक्स (PACS) गोदामों की औचक एवं सघन जांच की गई। यह जांच 17 एवं 18 दिसंबर 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में की गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

निरीक्षण के दौरान संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ पैक्स अध्यक्ष एवं सचिव भी उपस्थित रहे। जांच का मुख्य उद्देश्य धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना तथा किसानों को समय पर लाभ दिलाना था।
निरीक्षण उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी ने पैक्स अध्यक्षों एवं सचिवों को निर्देश दिया कि किसानों से धान की खरीद ससमय एवं सुचारू रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से छोटे एवं मंझोले किसानों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया तथा विभाग द्वारा निर्धारित धान खरीदी लक्ष्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, धान क्रय के उपरांत विभागीय प्रावधानों के अनुसार 48 घंटे के भीतर किसानों के बैंक खातों में भुगतान सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्त शब्दों में कहा कि धान खरीदी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता अथवा गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित पैक्स अध्यक्ष, सचिव एवं कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।