Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शनिवार को डेहरी नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि 2 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि राज्य से बाहर के एक पुरुष से फर्जी तरीके से शादी कर उससे करीब 1.40 लाख रुपये नकद और सोने के गहने लेकर आरोपी फरार हो गए थे। इसके बाद एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने पहले करगहर थाना क्षेत्र के गोरी गांव से जया कुमारी पटेल को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर काराकाट से रागिनी देवी उर्फ झुनी देवी को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में पूरे गिरोह का खुलासा हुआ, जिसके बाद अन्य आरोपियों धर्मशीला देवी, अभिषेक पटेल और श्रवण कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी ने बताया कि यह गिरोह राज्य से बाहर के ऐसे पुरुषों को निशाना बनाता था जिनकी उम्र अधिक होती थी और जिनकी शादी नहीं हो पा रही थी। आरोपियों के पास से 1 लाख 32 हजार 850 रुपये नकद, सोने का मंगलसूत्र, नथनी, पायल, बिछिया और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।