Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम शिवसागर थाने को एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना देरी किए त्वरित कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। ग्रामीणों की निशानदेही पर दोनों आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। शिवसागर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पीड़िता तथा दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण सदर अस्पताल सासाराम में कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मामला अत्यंत संवेदनशील है और इसकी जांच गंभीरता से की जा रही है।
जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी उत्तराखंड राज्य के निवासी हैं, जो हार्वेस्टर मशीन चलाने के लिए शिवसागर क्षेत्र में आए हुए थे। आरोप है कि दोनों ने नाबालिक बच्ची को बहला-फुसलाकर या जबरन गांव से बाहर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया और फिर फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस की तत्परता से दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणों ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि कानून के तहत आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।