Home चैनपुर सरस्वती पूजा में डीजे बजाने को लेकर बवाल, चैनपुर के मदुरना गांव...

सरस्वती पूजा में डीजे बजाने को लेकर बवाल, चैनपुर के मदुरना गांव में दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

सरस्वती पूजा में डीजे विवाद से मारपीट | चैनपुर मदुरना गांव में चार घायल

Saraswati Puja DJ Vivad

Bihar | Kaimur | Chainpur: चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना गांव में शुक्रवार को सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में एक युवक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की पहचान मदुरना गांव निवासी नीरज कुमार, उनके पिता एवं अन्य परिजनों के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Saraswati Puja DJ Vivad

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में सरस्वती पूजा को लेकर पूजा पंडाल लगाया गया था। इसी दौरान पंडाल में तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जबकि प्रशासन द्वारा पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे कि पूजा पंडालों में डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके बावजूद डीजे बजाए जाने से गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

घायल नीरज कुमार ने बताया कि उनके पिता अक्सर बीमार रहते हैं और तेज आवाज से उन्हें काफी परेशानी होती है। इसी कारण वह पूजा पंडाल में जाकर डीजे की आवाज कम करने का अनुरोध करने पहुंचे थे। आरोप है कि उनके अनुरोध से वहां मौजूद कुछ युवक नाराज हो गए और देखते ही देखते विवाद बढ़ गया।

नीरज के अनुसार, इसके बाद गांव के ही आधा दर्जन से अधिक युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान नीरज के सिर में गंभीर चोट आई, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़े। बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की।
घटना के बाद परिजन घायल नीरज को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया गया। वहीं इस मामले में चैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version