Home भोजपुर असमाजिक तत्वों ने जेसीबी से मंदिर को तोड़ा, आक्रोशित लोगो ने हाइवे...

असमाजिक तत्वों ने जेसीबी से मंदिर को तोड़ा, आक्रोशित लोगो ने हाइवे किया जाम

सिकरहटा के मोपती में क्षतिग्रस्त मंदिर

Bihar:  भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार की रात पीरो-बिहटा हाइवे से सटे मोपती बजार स्थित महावीर मंदिर को अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ दिया गया। है। वही मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर मंदिर पर पड़ी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सुबह 5 बजे से पीरो -बिहटा हाइवे को जाम कर दिया। वही घटना की सुचना मिलने पर पीरो एसडीओ केके उपाध्याय ,डीएसपी केके सिंह ,सीओ एवं थानाघ्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच सड़क जाम हटाने का प्रयास किया गया किन्तु ग्रामीण डीएम को घटन स्थल पर बुलाने के मांग पर अडे़ हुए है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सड़क जाम के दौरान हंगामा करते आक्रोशित लोग
सड़क जाम के दौरान हंगामा करते आक्रोशित लोग

स्थानीय लोगों ने बताया की मोपती बाजार स्थित महावीर मंदिर करीब 40 वर्ष पुराना है। यह इकलौता महावीर मंदिर था, जो क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था का केंद्र था। इसे तोड़ने की घटना को सुनियोजित प्रयास माना जा रहा है। आक्रोशित भीड़ के द्वारा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग एवं तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।

वही इस सम्बन्ध में भोजपुर एसपी राज ने बताया कि मंदिर के पिछले हिस्से में अतिक्रमण और दखल-कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच कोर्ट में वाद भी चल रहा था। पुलिस उस ऐंगल पर भी जांच कर रही है। मंदिर के पूजारी से भी पूछताछ कर जानकारी ली जा रही है ‌। पास में लगे सीसीटीवी कैमरा की मदद से भी असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है। पीरो एसडीओ और डीएसपी वहां पहुंच कर पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। प्राथमिक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Exit mobile version