Bihar, Rohtas: रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंक खाता किराये पर देकर साइबर ठगी में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

साइबर थाना प्रभारी सह डीएसपी गौरव कुमार यादव ने बताया कि 27 नवंबर को बिहार पुलिस मुख्यालय के आर्थिक अपराध एवं साइबर अपराध प्रभाग द्वारा साइबर अपराध में प्रयुक्त एक बैंक खाते के सत्यापन को लेकर पत्र प्राप्त हुआ था। इस पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच एवं आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
निर्देश के बाद साइबर थाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के क्रम में यूनाइटेड कमर्शियल बैंक (UCO Bank) के खाता संख्या 35170110012604 (IFSC: UCBA0003517) की जांच की गई। जांच में पता चला कि उक्त खाता डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी मोहन बीघा निवासी कुमार गौरव के नाम से संचालित है।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि खाता धारक कुमार गौरव ने अपने बैंक खाते की पासबुक, एटीएम कार्ड और खाते से लिंक सिम कार्ड को प्रति माह ₹6000 के लालच में अपने ही मोहल्ले के नितेश राज उर्फ मनतु (पिता– राजकुमार गुप्ता) के माध्यम से साइबर अपराधियों तक पहुंचाया था। इस खाते का उपयोग साइबर फ्रॉड की रकम के लेन-देन में किया जा रहा था, जिसके बदले दोनों आरोपियों को नियमित रूप से पैसे मिलते थे।
इस मामले में रोहतास साइबर थाना कांड में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों — कुमार गौरव (पिता– नगेंद्र कुमार शर्मा) एवं नितेश राज उर्फ मनतु (पिता– राजकुमार गुप्ता) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस कांड में अन्य लोगों की संलिप्तता को लेकर आगे की जांच जारी है, और साइबर अपराध से जुड़े पूरे नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।