Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बंधक बनाए गए युवकों के परिजनों के द्वारा जब पैसे का भुगतान कर दिया गया तो सभी 6 बंधक युवक एवं आरोपित का मोबाइल स्विच ऑफ है, जिसे लेकर परिजन काफी आसंकित है, परिजन किसी अनहोनी को लेकर जिला पदाधिकारी रिची पांडे एवं एसपी दीपक रंजन से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए युवकों को सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक जहानाबाद जिले के कल्पा ओपी क्षेत्र के ग्राम महब्दा के निवासी विनय कुमार, जितेंद्र कुमार, चितरंजन कुमार, अशोक कुमार, बाल्मीकि कुमार आदि सभी लोग 11 सितंबर को काम की तलाश में तमिलनाडु गए थे, जहां से 15 सितंबर को अशोक कुमार के द्वारा अपने भाई के मोबाइल पर फोन करके रोते हुए सूचना दी गई कि वहां सभी 6 लोगों को बंधक बना लिया गया है छोड़ने के एवज में 20-20 हजार रुपए की मांग की जा रही है।
जिसके बाद यह सूचना अशोक के भाई के द्वारा अन्य पांच लोगों के परिजनों को दी गई, इस सूचना के बाद सभी 6 लोगों के परिवार काफी डर गए, जिसके बाद 60-60 हजार दो बार में कुल 1 लाख 20 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से भेजा गया, जिसके बाद आरोपी सहित सभी लोगों के मोबाइल बंद हो गए, मोबाइल बंद होने के बाद सभी लोग किसी अनहोनी की आशंका से काफी डर गए, परिवार वाले जिले के डीएम और एसपी के पास पहुंचकर पूरी बातों की जानकारी देते हुए सकुशल वापसी की गुहार लगाई।
मामले में एसपी दीपक रंजन के द्वारा बताया गया युवकों को बंधक बनाने की सूचना उनके परिजनों के माध्यम से मिली है तमिलनाडु पुलिस से संपर्क करते हुए मामले में जांच करवाई जा रही है, परिजनों के द्वारा बताया गया है बंधक बनाए गए युवक काफी डरे सहमें हुए थे, जांच पड़ताल जारी है।।