कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड में गुरुवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र की जमीनी समस्याओं की समीक्षा कर उनके त्वरित और प्रभावी समाधान को सुनिश्चित करना रहा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधियों ने उठाईं स्थानीय समस्याएं
समीक्षा बैठक के दौरान प्रखंड प्रमुख, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याएं डीएम के समक्ष रखीं। कई पंचायतों में सड़क किनारे नाला नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या, बड़ौदा पंचायत में भूमि विवाद के चलते नल-जल योजना में आ रही बाधा, विद्यालयों में चहारदीवारी एवं पेयजल की कमी जैसे अहम मुद्दे प्रमुखता से सामने आए।
डीएम ने दिए सख्त निर्देश
जिला पदाधिकारी ने सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नगर पंचायत क्षेत्र में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर डीएम ने नो वेंडिंग जोन को अतिक्रमण मुक्त कराने और नियमित वाहन जांच अभियान चलाने का आदेश दिया। इसके साथ ही जर्जर पानी टंकी को हटाने तथा पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए।
बैठक के अंत में डीएम ने कहा कि प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनता को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं प्रदान करना है। इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारी निभानी होगी।