Home भभुआ निविदा कार्य नहीं कराने पर 5 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, जमा राशि जब्त —...

निविदा कार्य नहीं कराने पर 5 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट, जमा राशि जब्त — भभुआ नगर परिषद ईओ ने दी जानकारी

भभुआ नगर परिषद की बड़ी कार्रवाई: निविदा कार्य नहीं करने पर 5 ठेकेदार ब्लैकलिस्ट

Bihar, कैमूर (भभुआ): नगर परिषद भभुआ द्वारा जारी निविदा के अंतर्गत निर्धारित समय में कार्य नहीं कराने पर 5 आवेदक/ठेकेदारों को हमेशा के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। इस संबंध में नगर परिषद भभुआ के कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) संजय उपाध्याय ने जानकारी दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ईओ संजय उपाध्याय ने दी जानकारी

ईओ संजय उपाध्याय ने बताया कि नगर परिषद की ओर से चुनाव से पूर्व निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले निविदा फाइनल हो चुकी थी और निविदा में शामिल आवेदकों को एग्रीमेंट कराकर कार्य प्रारंभ करना था। कुल 14 अलग-अलग कार्यों के लिए 5 आवेदकों ने निविदा में भाग लिया था, लेकिन इन आवेदकों द्वारा न तो कोई कार्य कराया गया और न ही एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी की गई।

उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से संबंधित आवेदकों को तीन बार नोटिस भेजे गए, साथ ही टेलीफोनिक माध्यम से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सभी 5 आवेदकों का नाम काली सूची (ब्लैकलिस्ट) में डाल दिया गया है और इसकी सूचना संबंधित विभाग को आवश्यक कागजात के साथ भेज दी गई है। इसके साथ ही इन आवेदकों द्वारा जमा की गई सुरक्षा राशि को भी जब्त कर लिया गया है।

ईओ ने स्पष्ट किया कि अब इंजीनियरिंग सेक्शन द्वारा आगे की कानूनी व विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ब्लैकलिस्ट किए गए आवेदकों को भविष्य में नगर परिषद भभुआ में किसी भी प्रकार का आवेदन जमा करने से रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि निविदा के तहत कार्य दो माह के भीतर पूरा किया जाना अनिवार्य होता है, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। कार्य समय पर नहीं होने से जनहित प्रभावित होता है, इसी कारण यह सख्त कदम उठाया गया है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब्त की गई जमा राशि किसी भी स्थिति में वापस नहीं की जाएगी। हालांकि, यदि संबंधित लोग न्यायालय की शरण लेते हैं, तो न्यायालय का जो भी निर्देश प्राप्त होगा, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version