Home भभुआ संदिग्ध हालात में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने...

संदिग्ध हालात में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने एकता चौक किया जाम, पुलिस जांच में जुटी

भभुआ में संदिग्ध हालात में युवक की मौत, हत्या का आरोप लगाकर एकता चौक जाम

कैमूर संदिग्ध मौत

कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के भभुआ शहर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के हृदय स्थल एकता चौक पर शव रखकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है, जबकि जिला प्रशासन प्रथम दृष्टया इस घटना को सड़क दुर्घटना मान रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कैमूर संदिग्ध मौत

मृतक की पहचान विशाल के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार विशाल गुरुवार की देर शाम बाइक से कहीं जा रहा था। उसी दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक पर उसके साथ बैठा युवक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन शव को लेकर भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे। वहां से कार्रवाई की मांग को लेकर शुक्रवार को शव को एकता चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया गया।

एकता चौक पर सड़क जाम के कारण भभुआ शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई। सूचना मिलते ही भभुआ एसडीएम अमित कुमार एवं एसडीपीओ मनोरंजन भारती मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। अधिकारियों के काफी प्रयास के बाद करीब दो घंटे बाद जाम हटाया जा सका और आवागमन बहाल हुआ।
मृतक के पिता राज कुमार चौरसिया ने आरोप लगाया कि यह उनके परिवार के खिलाफ रची गई साजिश का हिस्सा है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में भी उनके एक बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, जो चोला फाइनेंस में कार्यरत था। उस समय भी दुर्गावती थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक गुहार लगाई गई, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर उनके बेटे की मौत हुई है और पुलिस निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करे।

इस संबंध में भभुआ एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत होता है, लेकिन परिजनों द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। तत्काल सहायता के रूप में मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी गई है।

वहीं भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने कहा कि परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित सभी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Exit mobile version