Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दोनों गिरफ्तार व्यक्ति नवादा जिले के है, शिक्षिका के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है, बताया जा रहा है कि पैरु मंडल टोला के शिक्षिका स्वीटी कुमारी कन्या मध्य विद्यालय पड़िया में कार्यरत है, उन्हें नवादा से मोबाइल पर कॉल आया कि मैं पटना से विजिलेंस आफिसर सुनील प्रसाद बोल रहा हूं, आपका शैक्षणिक प्रमाण पत्र गलत है जिसकी जांच करनी है, आप अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र डाक से भेज दें, तब शिक्षिका ने उसे बताया कि मेरा सभी प्रमाण पत्र सही है, विजिलेंस को विभाग से सर्टिफिकेट की मांग करनी चाहिए, इसके बाद भी धमकी देकर शिक्षिका से मेल पर सर्टिफिकेट देने का दबाव डाला।
बरियारपुर प्रखंड संसाधन केंद्र में नवादा के लटूरी प्रसाद सिंह एवं अनिल कुमार पहुंचे तथा वहां के कर्मियों से शिक्षिका के बारे में पूछताछ की, शिक्षिका को इसकी जानकारी मिली तथा वह काफी भयभीत हो गई तथा इसकी सूचना अपने स्वजनों को दी स्वजन द्वारा थाने में इसकी सूचना तथा दो मोबाइल नंबर जिससे कॉल किए गए थे के बारे में जानकारी दी तथा बताया कि दोनों व्यक्ति बरियारपुर बीआरसी में ठहरे हुए हैं।
सूचना मिलने पर वह पुलिस बल के साथ बीआरसी पहुंचे तथा दोनों मोबाइल पर कॉल किया, दोनों मोबाइल बीआरसी में लटूरी सिंह एवं अनिल कुमार के पास मिला, दोनों को थाना लाकर पूछताछ की गई जिसमे उन्होंने बताया कि नवादा जिला के पकरीबरामा थाना के हसना गांव के जगदीश यादव के कहने पर वे लोग यहां आए थे, जगदीश यादव पंचायत चुनाव लड़ा था जिसमें नवादा के ही स्वीटी कुमारी पर उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके वोट नहीं देने के कारण उनकी हार हुई है, वह गलत सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रही है।
जगदीश यादव द्वारा पता लगाने पर स्वीटी कुमारी के बरियारपुर में नौकरी करने का पता चला, दोनों व्यक्ति स्वीटी कुमारी से बदला लेने के लिए ही बरियारपुर की स्वीटी कुमारी से सर्टिफिकेट लेने के लिए आए थे, मामले में तीन आरोपी बनाए गए हैं जिसमें मुख्य आरोपी जगदीश यादव को बनाया गया है, पुलिस मामले की छानबीन कर जगदीश यादव की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।