Bihar, कटिहार: जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ प्यार के नाम पर धोखा और दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने स्वयं थाने में आवेदन देकर आरोपी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामला इस तरह सामने आया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक से उसका प्रेम संबंध था। एक रात युवक ने फोन कर उसे महानंदा नदी किनारे बुलाया और धमकी दी कि अगर वह नहीं आई तो नदी में कूदकर जान दे देगा। डर और भावनाओं के दबाव में पीड़िता वहां पहुँची।
वहीं दोनों ने शादी की और कुछ दिन साथ रहे। इसके बाद आरोपी लड़की को कटिहार ले गया। हालांकि, युवक के परिजनों ने इस संबंध को मानने से इनकार कर दिया और जबरन उसे घर ले गए। बाद में आरोपी ने पीड़िता को अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया।
दूसरा मामला भी दर्ज
इसी थाना क्षेत्र में पीड़िता की मां ने दो अन्य युवकों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। मां का कहना है कि चार महीने पहले दोनों आरोपी जबरन बेटी को घर से उठा ले गए और दुष्कर्म किया। घटना का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण परिवार ने पहले चुप्पी साध ली, लेकिन अब जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो मामला उजागर हुआ।
परिजनों का आरोप है कि आरोपी पक्ष पैसे और दबाव के जरिए गर्भपात कराने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस की कार्रवाई
आजमनगर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है।