Home मुंगेर शराब के नशे में युवक ने चचेरे भाई पर तलवार से किया...

शराब के नशे में युवक ने चचेरे भाई पर तलवार से किया हमला लगभग पूरी नाक कटी, रेफर

शराब के नशे में युवक ने चचेरे भाई पर तलवार से हमला कर नाक काट दी

इलाजरत युवक

बिहार, मुंगेर: जिले के असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालाबाद गांव स्थित चौधरी टोला में मामूली विवाद ने शनिवार को हिंसक रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे पीड़ित की नाक का अधिकांश हिस्सा कट गया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चचेरे भाई पर तलवार से हमला

घायल युवक की पहचान जलालाबाद गांव निवासी अजय चौधरी के रूप में हुई है। परिजन आनन-फानन में अजय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लेकर पहुंचे, जहां तैनात चिकित्सक डॉ. कामिनी कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
चिकित्सक के अनुसार तलवार के वार से अजय चौधरी की नाक का लगभग 99 प्रतिशत हिस्सा कट चुका है, जिससे उसकी स्थिति अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है।

परिजनों ने बताया कि अजय के छोटे भाई नीरज चौधरी और चचेरे भाई प्रदीप चौधरी के बीच पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसे स्थानीय लोगों ने शांत करा दिया था। लेकिन शनिवार की शाम प्रदीप चौधरी शराब के नशे में अजय के घर के बाहर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब अजय चौधरी उसे समझाने के लिए बाहर निकले, तो प्रदीप ने आपा खोते हुए तलवार से अचानक हमला कर दिया।

अचानक हुए हमले में अजय चौधरी गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
घटना के बाद आरोपित प्रदीप चौधरी फरार बताया जा रहा है। इस संबंध में असरगंज थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।

Exit mobile version