Home कटिहार होटल के आर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

होटल के आर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार

Bihar: कटिहार जिले के मुफ्फसिल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस के द्वारा निजी होटल के आर में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। दरसल मंगलवार को मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी की थाना क्षेत्र अंतर्गत भट्टा टोला चौक स्थित होटल में होटल व्यवसाय की आर में बाहर से महिलाओं एवं लड़कियों को लाकर धरे से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अभिजीत कुमार सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद टीम के द्वारा उक्त होटल में छापेमारी की गई। जंहा पुरुष एवं महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, जिसमें कुल- 6 पुरुष (होटल में काम करने वाले 2 कर्मी एवं दुकान मालिक) को गिरफ्तार किया गया तथा 4 महिला एवं 1 नाबालिक लड़की को देह व्यापार एवं वेश्यावृति का धंधा से मुक्त कराया गया। साथ ही कई आपत्तिजनक सामग्री , 7 मोबाईल एवं 26,000 रूपए नगद बरामद किया गया। वही उक्त मामले में थाना मे कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

वही गिरफ्तार अभियुक्त में अमरजीत कुमार, पिता – स्व0 देवनारायण पोद्दार साकिन अमोल झगरू थाना फलका ,कामेश्वर साह, पिता -स्व. राम प्रसाद साह साकिन – हफलागंज थाना मुफ्फसिल , संतोष कुमार सहनी, पिता- वकिल सहनी साकिन मझेली थाना- बरारी ,मुन्ना कुमार पिता -गंगा सहनी साकिन पटेल चौक थाना- नगर, विक्की कुमार साह पिता मनेजर साह साकिन तीनगछिया थाना नगर एवं मो0 अलीमुद्दीन, पिता -शमशेर अली साकिन- बालूघाट सुखासन थाना सेमापुर सभी जिला कटिहार के निवासी है।

 

Exit mobile version