Bihar: सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा कंधवारा स्थित जीवन फाउंडेशन कैंपस में 9 कट्ठा के फ्लोट को हड़पने की नियत से जीवन यादव के द्वारा भूमि मालिक के भाई सह भाजपा जिला महामंत्री को घर बुलाकर अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर गोली मार दिया गया है। घायल भाजपा जिला महामंत्री की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मौलेश्वरी चौक गरीब नाथ मंदिर निवासी दिलीप पटवा का पुत्र विक्की पटवा के रूप में की गई है। गोली उनके दाहिने पैर में लगी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद आनन-फानन में सभी आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवा कर गोली निकलवाया। रात भर अपने देखरेख में अस्पताल में ही रखा। जिसके बाद रविवार की सुबह आरोपियों ने उन्हें उनके घर पहुंचा फरार हो गए। हालांकि पुनः दर्द होने पर घायल युवक के परिजन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर सदर एसडीपीओ व नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना के संबंध में घायल युवक ने बताया कि इमानुएल मोड़ के समीप मेरे पड़ोसी भाई चिक टोली निवासी मुन्ना पटवा के साथ मिलकर लगभग नौ कट्ठा का फ्लोटिंग किया गया है।
जिसे हड़पने की नियत से जीवन यादव के द्वारा बार-बार दबाव बनाया जा रहा था। वही शनिवार की शाम करीब 5:00 बजे भाई मुन्ना पटवा को जीवन यादव ने फोन कर गाली गलौज व पुरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दिया। इसकी शिकायत शाम में ही नगर थाना में किया गया। आरोपी द्वारा दुबारा काल करने पर मैंने रिसीव किया और कारण पूछा तो गाली गलौज करने लगा। फोन नहीं काटने की बात कह नगर थाना क्षेत्र के जेपी चौक आने के लिए बोला। वहां पहुंचने पर देखा गया की ब्लैक रंग की स्कार्पियों खड़ी है। उसी गाड़ी में बैठने के लिए बोला गया। कंधवारा स्थित परिसर में पहले से ही पप्पू यादव व जीतेंद्र यादव मौजूद थे। बैठने के बाद उसी फ्लोट का बातचीत हो रहा था। मैंने फ्लोट नहीं देने की बात कही इसी दौरान जीवन यादव ने अवैध पिस्टल से पैर में गोली मार दी।
Post Views: 27