Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया की गुप्त सुचना मिली की फलका से कुर्सेला की ओर हथियारों का बड़ा खेप ले जाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कुर्सेला के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। जिनका पीछा कर दो अभियुक्त मो0 मुन्ना एवं मो० हुमायूँ को गिरफ्तार कर लिया गया। वही इस सम्बन्ध में एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि अपराधी के पास से 30 अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी, 30 अर्द्धनिर्मित बैरल, 1 मोटरसाइकिल एवं 1 मोबाइल बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में गस्ती के साथ-साथ काफी चौकसी बरती जा रही है उसी क्रम में यह कार्रवाई हुई है, दोनों आरोपी अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री में सक्रिय थे। पूछताछ की जा रही है, कई खुलासे होने की उम्मीद है।