Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी वैभव शर्मा ने बताया अमरेन्द्र माधव पिता स्वर्गीय सदानंद प्रसाद साकिन चकलामौला नगर थाना पोठिया के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दी गई थी। जिसमे उन्होंने बताया था की 3 मार्च की रात्रि 2:42 के करीब अज्ञात चोरो के द्वारा मंदिर में विराजमान भगवन श्री कृष्ण की मूर्ति चुरा लिया गया है। जिसे लेकर पोठिया थाना में कांड संख्या- 14/25 दिनांक 04/03/2025, धारा- 331(4) / 305 भारीतय न्याय सहिंता के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय कटिहार के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए छापेमारी शुरू की गई।
जंहा छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध गुलशन कुमार को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने जुर्म कबूलते हुए अपने साथियों के नाम बताया। इसके बाद अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में गुलशन कुमार, प्रमोद साह, प्रिंस कुमार, मिथुन कुमार एवं अमित कुमार का नाम शामिल है। सभी थाना पोठिया, जिला कटिहार के निवासी है। जिनके पास से पुलिस ने 1 भगवन श्री कृष्ण की मूर्ति, 1 धातु गलाने वाला मशीन, 1 बैट्री चार्जर, 3 धातु काटने वाला मशीन, 1 ड्रिल मशीन, 1 ग्राइंडर मशीन, 1 धातु गाला कर जोड़ने वाला मशीन एवं 5 मोबाइल बरामद किया गया है।