Bihar: कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा मनोहरपुर पंचायत के जगवाटी गोला घाट वार्ड सं0-06 में मामूली विवाद में एक पिता के द्वारा लाठी से पीट-पीट अपने बड़े पुत्र की हत्या कर दी गई है। वही मृतक की पहचान संजीव कुमार उरांव के रूप में की गई है। जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई घटना की सूचना पर डीएसपी विनोद कुमार, इंस्पेक्टर पप्पू कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस ने आरोपित पिता जवाहरलाल उरांव को गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृतका की पत्नी पूनम कुमारी ने बताया कि बीती रात घर में पति व बच्चों के साथ खाना खा रही थी। इसी बीच ससुर वंहा पहुंचे। जंहा पिता-पुत्र के बीच बातचीत के दौरान कहा-सुनी होने लगी। अचानक ससुर गुस्से में आ गए और लाठी से घर में लगे टीन के शेड को तोड़ने लगे। पति ने मना किया तो लाठी से उसे बुरी तरफ पीटने लगे। पति बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गए। जिसके बाद पति को लेकर अस्पताल के लिए निकले। जंहा रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक की पत्नी पूनम कुमारी तथा जुड़वा बच्चे अमन व साक्षी का रो रोकर बुरा हाल है।
वही पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, मोकिम, सत्यनारायण सहित कई लोग मौके पर पहुंच स्वजनों को ढांढस दिलाते दिखे। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। डीएसपी विनोद कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई है। आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Post Views: 37