Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”65″ order=”desc”]
आपको बता दे की सड़क पर लोगों द्वारा मक्का सुखाने व मक्का लोड करने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होने की बात सामने आती है। किन्तु प्रशासनिक स्तर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण नेशनल हाईवे व स्टेट हाइवे पर आधी सड़को पर मक्का सुखाने के लिए पसार दिया जाता है। जिसका खामियाजा सड़क पर यात्रा करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। मृतको में टुनटुन मंडल, पिता स्व. वासो मंडल, प्रिंस कुमार पिता पृथ्वी मंडल, सिक्को कुमार पिता मंटू मंडल, अजय कुमार पिता स्व करम चंद मंडल, ज्योतिष कुमार पिता स्व. शंकर मंडल, रूपेश कुमार पिता छत्तीस मंडल सभी साकिन डिबरा बाजार वार्ड 09 थाना बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया, राधा रमन मंडल पिता राजो मंडल, धीरज कुमार पोद्दार, पिता पवन पोद्दार दोनों मगध टोला थाना बड़हरा कोठी जिला पूर्णिया का नाम शामिल है। जबकि घायल उदय कुमार और अभिषेक कुमार का समेली अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]