Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आग लगने की सूचना मोहनिया के अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय को भी दी गई, लेकिन वहां पर आरओबी पर लगे ओवरहाइट बैरियर की वजह से बड़े अग्निशमन वाहन आग बुझाने के लिए नहीं पहुंच सके, छोटे दमकल के साथ आग बुझाने पहुंचे अग्निशमन मनोज कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना रास्ते से गुजर रहे हमामू मिस्त्री नाम के व्यक्ति के द्वारा दी गई थी जिसके बाद वह तुरंत छोटे दमकल के साथ घटनास्थल पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।
आग की लपटे काफी ऊंची उठ रही थी और आग की वजह से उसका लोहा गरम होकर लाल हो चुका था मात्र एक छोटा अग्निशमन वाहन होने चलते आग बुझाने में काफी समय लगा, बस डर था की रोलर के अत्यधिक गर्म होने की वजह से कहीं तेल की टंकी ना फट जाए, अग्निशमन कर्मी ने बताया कि आग बुझाने के लिए फोम का इस्तेमाल किया गया।
इस संबंध में अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी जगदीश राम ने बताया कि कुदरा में आग लगने की सूचना मिली थी, अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय में दो बड़े अग्निशमन वाहन मौजूद हैं, लेकिन मोहनिया में आरओबी पर लगे ओवरहाइट बैरियर की वजह से आग बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन कुदरा नहीं भेजे जा सके।