Home भगवानपुर डीएसपी के छापेमारी में शराब मामले के फरार चल रहे 2 अपराधी...

डीएसपी के छापेमारी में शराब मामले के फरार चल रहे 2 अपराधी गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा कन्या मध्य विद्यालय के आसपास कुछ अज्ञात बदमाशों के जमावड़ा होने की जानकारी मिलते ही छापेमारी करते हुए 4 लोगो को हिरासत में लिया गया। जिनमे से 2 को जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार सुचना मिला था की कन्या मध्य विद्यालय के आसपास कुछ अज्ञात बदमाशों का जमावड़ा है, जिसके बाद डीएसपी उमेश कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व अन्य पुलिस बल के द्वारा छापेमारी किया गया। जंहा से पुलिस के द्वारा संदेह के आधार पर चार युवक को पूछताछ के लिए हिरायासत में लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवानपुर थानापूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए दो युवक पूर्व के शराब मामले में फरार चल रहे थे। जिसमें भगवानपुर गांव के रामायण राम के पुत्र अरविंद राम तथा शिव बच्चन चौधरी के पुत्र रोहित कुमार को भगवानपुर थाना कांड संख्या 140 के अलोक में पूर्व में दर्ज की गई प्राथमिकी के आलोक में गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया। जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दो युवक जांच पड़ताल में निर्दोष पाए गए जिसे थाना से छोड़ दिया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”75″ order=”desc”]

आपको बता दे की भगवानपुर राम जानकी मंदिर के आसपास रात्रि में बदमाशों का जमावड़ा लगता है। भगवानपुर राम जानकी मंदिर के आरती पूजन के बाद जब मंदिर का दरवाजा बंद हो जाता है तो वहां स्थित कुआं के आसपास बदमाशों का जमावड़ा महीना पूर्व से लग रहा है। जिन्हे कई बार पुलिस के द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन बदमाश पुलिस को देखकर भाग जाते हैं स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष से बदमाशों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

 

Exit mobile version