Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तोड़ी पंचायत स्थित राधाखांड गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा मंगलवार की रात आधा दर्जन की संख्या में आए चोरो के द्वारा एक अधिवक्ता के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। वही चोरी का वोरोध करने पर चोरो के द्वारा गोली चला दी गई, जो गोली चोरे के ही एक साथी को लग गई, जिससे चोर की मौत हो गई। जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई। सुचना पर बुधवार को पुलिस घटना स्थल पर पहुंच निरीक्षण किया एवं मृत चोर के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। दरसल मंगलवार की रात राधाखाड गांव निवासी अधिवक्ता अजीत सिंह के भाई लोहा सिंह के घर में करीब आधा दर्जन की संख्या में चोर घुस कर चोरी का प्रयास कर रहे थे। इसी बिच घर वाले जग गए। जिसके बाद हल्ला गुल्ला करते हुए चोरो का पीछा किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस दौरान भाग रहे चोरो ने गृहस्वामी पर गोली चलाना शुरु कर दिया, लेकिन वह गोली चोरो के ही एक साथी को लग गई जिससे उसकी मौत हो गई है। जबकि अन्य चोर भागने में सफल रहे। जिसके बाद बुधवार की सुबह घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, सूचना मिलने पर डीएसपी उमेश कुमार और थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार के साथ पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। वही शव की पहचान के लिए फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची।
इस संबंध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह राधाखांड गांव के निवासी लोहा सिंह ने सूचना दिया कि मेरे घर में चोरी हुई है। एक अज्ञात चोर का डेड बॉडी बाहर पड़ा हुआ है। इसके बाद डीएसपी के साथ गई फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना की जांच की गई। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घर वालों ने बताया कि घर में रखे गए₹70000 तथा सोने चांदी के जेवर भी अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है। बताया जाता है कि इसके पूर्व भी अधिवक्ता अजीत सिंह के घर चोरों ने चोरी का घटना का अंजाम दिया था। जिसमें एक भी चोर पकड़े नहीं गए।
Post Views: 30