Home मोहनिया महीनों से खड़ी ट्रक में लगी अचानक आग, कड़ी मशक्कत के बाद...

महीनों से खड़ी ट्रक में लगी अचानक आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू

ट्रक में लगी आग

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-30 मोड़ के समीप काफी दिनों से खड़े एक ट्रक में रविवार की शाम अचानक आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धर लिया, ट्रक के केबिन से आग की लपटें निकलने लगी, ट्रक का दरवाजा बंद था आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ट्रक में अचानक लगी आग

जानकारी के अनुसार भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी धीरेंद्र सिंह का ट्रक एनएच-30 मोड पर दक्षिण तरफ कई महीनों से खड़ा था जिसमें रविवार की शाम अचानक आग लग गई, सूचना मिलते ही मोहनिया थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची तब तक आग की लपटें उठ रही थी अग्निशामक विभाग को इसकी सूचना दी गई, अग्निशामक विभाग के कर्मियों के पहुंचने में काफी देर हुई तब तक ट्रक काफी जल चुका था बंद ट्रक में आग लगने से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

वही बगल के लोगों ने भी बाल्टी के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके लोग लाचार होकर जलते ट्रक को देख रहे थे इसके बाद दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका जिससे बड़ी घटना होने से बच गई आग जहां लगी थी उसके अगल-बगल में कई मकान है हवा के साथ आग की चिंगारी घरों तक पहुंच सकती थी जिसे सोचकर आसपास के लोग काफी भयभीत थे, आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एनएच-30 मोड़ के समीप दक्षिण तरफ बारे ग्राम निवासी धर्मेंद्र सिंह का कई महीने से ट्रक खड़ा था जिसमें रविवार की शाम अचानक आग लग गई आग से क्षतिग्रस्त ट्रक के मालिक द्वारा थाना में घटना से संबंधित आवेदन नहीं दिया गया है अगर आवेदन प्राप्त होता है तो इसके आलोक में जांच पड़ताल की जाएगी।

Exit mobile version