Home मोहनिया मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था पर नाराजगी,...

मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था पर नाराजगी, कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण

मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था पर सख्त नाराजगी

DM Nitin Kumar Singh

Bihar, Kaimur: जिला पदाधिकारी नितिन कुमार सिंह ने बुधवार, 7 जनवरी 2026 को मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं में गंभीर लापरवाही, अनुशासनहीनता और अव्यवस्था सामने आई, जिस पर जिला पदाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

DM Nitin Kumar Singh

औचक निरीक्षण के समय अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत असंतोषजनक पाई गई। जगह-जगह गंदगी, अव्यवस्थित वार्ड तथा समुचित निगरानी का अभाव नजर आया। इसके साथ ही अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भी कमजोर पाई गई, जहां सुरक्षा गार्डों की तैनाती और सक्रियता सवालों के घेरे में दिखी।

जांच के दौरान उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने पर यह सामने आया कि अस्पताल उपाधीक्षक (DS) तथा एक एएनएम (ANM) ड्यूटी से अनुपस्थित थे। इसे गंभीर लापरवाही और प्रशासनिक विफलता मानते हुए जिला पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। स्पष्टीकरण मांगने वालों में— अस्पताल उपाधीक्षक (DS), अस्पताल प्रबंधक (Hospital Manager), प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक (BCM), प्रखंड मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सहायक (BAM) शामिल हैं।

निरीक्षण के अंत में जिला पदाधिकारी ने अस्पताल में मौजूद सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल की समस्त व्यवस्थाओं को हर हाल में दुरुस्त किया जाए। मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नियमित साफ-सफाई, सुरक्षा गार्डों की पूर्ण मुस्तैदी तथा चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी ने दो टूक शब्दों में कहा, “अस्पताल में अनुशासनहीनता और गंदगी किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता से सीधे जुड़ी हुई हैं और इसमें लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

Exit mobile version