Bihar, कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। पटसेरवा गांव के पास सड़क पार कर रहे मजदूर राम आशीष पासी को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा उस समय हुआ जब राम आशीष मजदूरी कर घर लौट रहे थे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे टक्कर बेहद जबरदस्त हुई। हादसे में राम आशीष पासी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। लेकिन हायर सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
अस्पताल के चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक राम आशीष पासी, स्वर्गीय बुटन पासी के पुत्र थे और पटसेरवा गांव के निवासी थे। हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। अस्पताल पहुंचने पर उनकी सांस रुक-रुक कर चल रही थी, जबकि ब्लड प्रेशर और पल्स भी नहीं मिल पा रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी।
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार, बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया था। बाद में पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को भी जब्त कर लिया है।
इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए प्रशासन से क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने और सड़क पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।