Home मोहनिया साइकिल चोरी के विवाद में दो समुदाय आमने-सामने, पत्थरबाजी से मचा हड़कंप,...

साइकिल चोरी के विवाद में दो समुदाय आमने-सामने, पत्थरबाजी से मचा हड़कंप, 14 हिरासत में

कैमूर में साइकिल चोरी विवाद में दो समुदाय भिड़े, पथराव के बाद 14 हिरासत में

कैमूर (भभुआ):  मोहनिया थाना क्षेत्र के अहिनौरा गांव में साइकिल चोरी के एक मामूली विवाद ने अचानक उग्र रूप ले लिया। दो समुदायों के बीच कहासुनी के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चलने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दो समुदाय भिड़े पथराव

सूचना पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला, मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार और मोहनिया थाना की पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हालात पर काबू पाया और पूरे गांव को घेराबंदी कर सुरक्षित किया।

साइकिल चोरी बना विवाद की वजह
पुलिस के अनुसार, अहिनौरा गांव निवासी वशिष्ठ राम की साइकिल चोरी हो गई थी। शक के आधार पर उन्होंने गांव के ही मखबूल मियां के बेटे रौशन पर आरोप लगाया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते पथराव में तब्दील हो गया।

14 लोग हिरासत में, हालात काबू में
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

गांव में पुलिस बल तैनात
स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। साथ ही लगातार गश्ती भी कराई जा रही है, ताकि किसी भी तरह की दोबारा तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

एसडीपीओ का बयान
इस मामले में मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि, “सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति को शांत कराया गया है। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है और पुलिस पूरी तरह सतर्क है।”
पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।

Exit mobile version