Bihar, Kaimur: कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खीरी बाजार में बुधवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की सिर में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद पूरे बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार देर रात करीब 8 बजे की है। मृतक युवक खीरी बाजार स्थित एक बैटरी व मैकेनिक दुकान पर कार्यरत था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी वहां पहुंचे और युवक को निशाना बनाते हुए सिर में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली मारने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
गुरुवार सुबह करीब 9 बजे भगवानपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के इलिया गांव निवासी रघुवंश चौरसिया के पुत्र सुशील चौरसिया के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय से खीरी बाजार में बैटरी एवं मैकेनिक दुकान पर काम कर रहा था।
घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला एवं भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया और मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज, आपसी रंजिश और अन्य बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।