Bihar, कैमूर: जिले के मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए टॉप-10 में शामिल एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी से पूरे मोहनिया क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सिटी जिम के पास हुई थी हलीम गद्दी की हत्या
पुलिस के अनुसार, मोहनिया सिटी जिम के पास हसबुन निशा के पुत्र हलीम गद्दी की हत्या के मामले में फरार चल रहे अपराधी— चंदन पासवान, निवासी वार्ड संख्या-12, मोहनिया को गिरफ्तार किया गया है। चंदन पासवान का नाम मोहनिया अनुमंडल के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था।
एसपी के निर्देश पर गठित हुई विशेष छापेमारी टीम
इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मोहनिया के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी टीम ने मानवीय आसूचना (ह्यूमन इंटेलिजेंस) के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या मामले में फरार चंदन पासवान को गिरफ्तार किया।
हत्या कांड में 19 नामजद, अब तक 4 गिरफ्तार
डीएसपी ने आगे बताया कि हलीम गद्दी की हत्या के बाद मृतक के परिजनों द्वारा मोहनिया थाना में 19 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
अब तक पुलिस— 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है, पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
अपराध पर सख्ती, पुलिस का अभियान जारी
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मोहनिया अनुमंडल क्षेत्र में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है।