Home मोहनिया मुठानी स्टेशन पर 47 मीटर रेलवे केबल चोरी करते दो युवक गिरफ्तार,...

मुठानी स्टेशन पर 47 मीटर रेलवे केबल चोरी करते दो युवक गिरफ्तार, आरपीएफ भभुआ व सीआईबी डीडीयू की संयुक्त कार्रवाई

मुठानी रेलवे स्टेशन पर 47 मीटर केबल चोरी, आरपीएफ व CIB की कार्रवाई में दो गिरफ्तार | कैमूर बिहार

Bihar, कैमूर: मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुठानी रेलवे स्टेशन पर रेलवे की सिग्नलिंग केबल चोरी करते हुए आरपीएफ भभुआ एवं सीआईबी डीडीयू की संयुक्त टीम ने दो युवकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार 13 जनवरी 2026 को सुबह करीब 10:40 बजे की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार, डीडीयू से आईएमवर्क में कार्यरत एसआई नंद कुमार सिंह द्वारा सूचना दी गई कि मुठानी रेलवे स्टेशन पर एनआई (नॉन इंटरलॉकिंग) का कार्य चल रहा है। इस दौरान रेलवे की 1.5 एमएम स्क्वायर 12 कोर सिग्नलिंग केबल बिछाई गई थी, जिसमें से पोल/किलोमीटर संख्या 615/17 ए से 19 ए के बीच लगभग 47 मीटर केबल चोरी हो गई है।

सूचना मिलते ही उप निरीक्षक रामजीलाल बुनकर, सउनि पीके ओझा, सअनि एसके पांडे, प्रधान आरक्षी अभिषेक कुमार यादव, आरक्षी केसर जमाल खान तथा सीआईबी आरक्षी प्रमोद कुमार यादव त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर सिग्नल आईएमवर्क के एसआई नंद कुमार सिंह एवं रेलवे स्टाफ महेश राम (पिता–चंदेश्वर राम, ग्राम लरमा) तथा रमेश कुमार (पिता–मथुरा चौधरी, ग्राम पकड़ीहार, जिला कैमूर) मौजूद मिले।

पूछताछ में बताया गया कि एनआई कार्य में लगाए गए 12 कोर सिग्नलिंग केबल की चोरी मुठानी स्टेशन के पोल संख्या 615/17 ए–19 ए के बीच हुई है। इसके बाद आरपीएफ टीम द्वारा आसपास गहन तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान मुठानी स्टेशन के पश्चिमी गेट संख्या 58 के पास, लगभग 250 मीटर की दूरी पर नहर के किनारे झाड़ियों के बीच एक गड्ढे से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया।

टीम जब मौके के पास पहुंची तो वहां मौजूद दो व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम
(1) प्रदीप पटेल, उम्र 26 वर्ष, पिता–श्री रामानंद सिंह, ग्राम शिवो, थाना भभुआ, जिला कैमूर (बिहार)
एवं
(2) गुड्डू बिंद, उम्र 23 वर्ष, पिता–श्री नारायण बिंद, ग्राम शिवो, थाना भभुआ, जिला कैमूर (बिहार)
बताया।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम में कांड संख्या 01/26 के तहत धारा 3 रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
रेलवे प्रशासन ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि रेल संपत्ति की सुरक्षा को लेकर लगातार सख्त निगरानी एवं कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version