Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा के सरैया हिमायूमर्दन मैदान से 17 दिसंबर की शाम बदहवास अवस्था में बरामद हुई युवती के फर्द बयान पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सोनभद्र जिले के रावटसगंज चूकरकोटी थाना की पुलिस एवं परिजनों पहुंचे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रावटसगंज चूकरकोटी थाना की पुलिस चैनपुर पुलिस एवं युवती के परिजनों के मौजूदगी में घटना को लेकर पूरी जानकारी युवती के द्वारा दिया गया है, जिसमें बताया है कि एक माह पहले रावटसगंज के निवासी अनिल कुमार पासवान से मुलाकात होने के बाद दोस्ती हो गई और मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगा 15 दिसंबर की सुबह 8 बजे युवती ने घर के लोगों को बिना कुछ बताएं साइकिल से पढ़ने के नाम पर घर से बाहर आई।
अनिल कुमार पासवान युवती का इंतजार कर रहा था युवती के द्वारा साइकिल एक पंचर बनाने की दुकान पर छोड़ दिया गया जिसके बाद अनिल पासवान के मोटरसाइकिल पर बैठकर अनिल पासवान के बहन के घर एलकर गांव गई, जहां 2 दिन रहने के बाद 17 दिसंबर की सुबह अनिल पासवान के द्वारा कैमूर के पहाड़ियों में घूमाने के बहाने जंगल की तरफ ले जाया गया, जहां अनिल पासवान के द्वारा युवती को एक दवा खिलाई गई जिसके बाद युवती को उल्टी होने लगी कुछ देर शांत होने के बाद अनिल कुमार के द्वारा कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध जबरदस्ती बनाया गया।
जिसका जब युवती विरोध करने लगी तो अनिल पासवान के द्वारा चाकू निकालकर गले पर चला दिया गया, जिस कारण से गला कट गया और काफी खून बहने लगा मौके पर से किसी तरह हिम्मत जुटाकर युवती वहां से भागी पास के ही गांव में कुछ लड़के गेंद खेल रहे थे जहां पहुंची सारी बात बताई, जिसके बाद ग्रामीणों के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस के द्वारा अपने कस्टडी में लेते हुए अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया, रावटसगंज चूकरकोटी थाना में युवती के माता-पिता के द्वारा अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को सूचना देने के बाद युवती के परिजन के साथ पहुंचे वहां के स्थानीय थाना से प्राप्त हुआ, इलाज के बाद युवती के फर्द बयान लिए गए हैं, जिसे रावटसगंज चूकरकोटी थाना को हस्तांतरित कर दिया गया है, अन्य कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए युवती को उसके परिजनों की मौजूदगी में रावटसगंज चूकरकोटी थाना को सौंप दिया गया युवती को पुलिस अपने साथ ले गई है।