Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]
इसके बाद नेपाल प्रशासन व पर्सा जिला नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी करीब तीन घण्टे के लिए यातायात ठप हो गया, मौके पर पहुंचे एसएसबी इंसपेक्टर मनोज कुमार शर्मा व नेपाल प्रशासन के अधिकारियों ने काफी देर स्थल पर बातचीत किया इसके उपरांत मुख्य बार्डर पिलर और सहायक बार्डर पिलर का स्थल निरीक्षण किया इसके उपरांत स्थिति के संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचना दी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]
बताया जा रहा है कि सीमा शुल्क कार्यालय के पहले यानी नेपाल से भारत और भारत से नेपाल में प्रवेश करते समय देशी- विदेशी लोगों को आधे किलोमीटर दूरी पर एसएसबी द्वारा जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा, एसएसबी इंसपेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि नेपाल से प्रवेश करते फ्रंट लाईन पर सशस्त्र सीमा बल जवान जांच करंगे, सुरक्षाव्यवस्था को लेकर काफी दिनों से से सुरक्षा एजेंसियां अध्ययन कर रही थी वही देर रात्रि में बंगलादेशी विदेशी नागरिक के पकड़े जाने के बाद जवानों को तैनात किया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”54″ order=”desc”]