Bihar, लखीसराय: शहर के कबैया थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित डॉ. सुरेश शरण गली में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही एक महिला ने स्टूडियो में बैठे फोटोग्राफर पर अचानक पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आग की चपेट में आने से संसार पोखर निवासी रामोतार राम के पुत्र छोटू कुमार, जो पेशे से फोटोग्राफर हैं, बुरी तरह से झुलस गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छोटू कुमार अपने स्टूडियो में रोज की तरह काम कर रहे थे। इसी दौरान महिला अचानक अंदर घुसी और बिना किसी बहस या विवाद के उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना इतनी अचानक हुई कि छोटू कुमार खुद को बचा भी नहीं सके।
आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और गंभीर रूप से घायल युवक को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक बताते हुए बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। बताया जाता है कि झुलसने की वजह से उनके शरीर का बड़ा हिस्सा प्रभावित हो गया है।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही कबैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित महिला मंजिल देवी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्थिर व्यवहार कर रही थी, लेकिन इस तरह की हिंसक घटना की उम्मीद किसी को नहीं थी।
पुलिस ने बताया कि पूरी घटना की जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि महिला ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया। पुलिस ने स्टूडियो और आसपास मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं। फिलहाल महिला को थाने में हिरासत में रखकर आगे की पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।