Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रविवार को एएसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के दौरान आरोपी की पहचान हुई। फुटेज के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। एएसपी के अनुसार, इस वारदात में कुल चार लोग शामिल थे और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से दान पेटी की नकदी और मंदिर की मूर्तियों से संबंधित स्वर्ण आभूषण का हिस्सा बरामद हुआ है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद और भी सामान की बरामदगी की संभावना जताई जा रही है।
इस दौरान प्रशासन ने मंदिर के आसपास सुरक्षा को लेकर सख्ती भी दिखाई। एएसपी ने बताया कि मंदिर के दक्षिण दिशा में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया गया है, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि 17 दिसंबर की रात चोरों ने मंदिर में घुसकर मूर्तियों के स्वर्ण आभूषण और दान पेटी की राशि चोरी कर ली थी। 18 दिसंबर की सुबह पुजारी द्वारा घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने डॉग स्क्वायड, मोबाइल डेटा विश्लेषण और अन्य वैज्ञानिक तरीकों की मदद से जांच को आगे बढ़ाया। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।