Bihar: सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में सोमवार की शाम एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम का कुख्यात अपराधी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय से मुठभेड़ हो गया। वही इस मुठभेड़ में शिकारी राय के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह अख्तियारपुर (गड़खा) का रहने वाला है और हत्या, लूट, रंगदारी व हथियारबंदी जैसे कई गंभीर मामलों में पुलिस को लंबे समय से वांछित था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार एसटीएफ की गोपनीय सूचना पर पुलिस ने उसे गड़खा क्षेत्र से दबोचा है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने अवैध हथियार छिपाकर रखने की बात स्वीकार की। इसके बाद संयुक्त टीम उसे विशुनपुर गांव के एक सुनसान बगीचे में हथियार बरामद करने लेकर पहुंची। जैसे ही पुलिस टीम ने उससे हथियार दिखाने को कहा, वह झाड़ी में छिपाई गई पिस्तौल निकालकर अचानक पुलिस पर गोलियां चलाने लगा। ताबड़तोड़ फायरिंग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लेकिन पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ मोर्चा संभाला और जवाबी गोलीबारी में शिकारी राय के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गिर पड़ा।
घायल होने पर पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लिया और इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। अधिकारियों के अनुसार, उसकी स्थिति स्थिर है और अस्पताल में सुरक्षा घेरे के बीच इलाज चल रहा है। एएसपी राम पुकार सिंह ने बताया की हथियार बरामदगी के बहाने आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया, जिससे स्पष्ट है कि वह किसी भी चरम कदम से पीछे हटने वाला नहीं था। पुलिस की तत्परता ने बड़ा हादसा होने से रोक दिया। शिकारी राय के खिलाफ जिले के कई थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से अपराधी नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा।