Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना की जानकारी मंदिर के सफाईकर्मी द्वारा 5 जनवरी की सुबह लगभग तीन बजे मशरख थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मंदिर परिसर की घेराबंदी कर साक्ष्य संकलन शुरू किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चोरों ने मंदिर के पीछे लगे ताले को काटा, छोटे गेट की कुंडी तोड़ी और सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर वारदात को अंजाम दिया। चोर भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की अष्टधातु की तीन मूर्तियां तथा नकद राशि लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण से पता चला है कि चोरी की घटना रात करीब 12:30 बजे हुई। फुटेज में चार संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं, जिनकी पहचान के लिए तकनीकी जांच की जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे। उनके साथ ग्रामीण पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-दो भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने जांच टीम को जल्द से जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिए। जांच को और तेज करने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है तथा संभावित मार्गों की भी जांच की जा रही है। वहीं रात्रि गश्ती में लापरवाही बरतने के आरोप में गश्ती दल में तैनात सहायक अवर निरीक्षक जितेन्द्र चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।