Bihar: लखीसराय जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वलीपुर गांव में बीते 17 जून को दो हत्याएं की गई थी। जिस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरसल पुलिस ने साजिश में शामिल लाइनर उमाशंकर शर्मा उर्फ मुकेश सिंह उर्फ पेट्रोल को लखीसराय से गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसमे पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पेट्रोल ने शूटरों के साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई और मौके की रेकी कर शूटरों को सही समय पर सूचना दी। वही गिरफ्तार शूटर धीरज कुमार और मु. सैफ ने भी मुकेश उर्फ पेट्रोल को इस साजिश में ‘लाइनर’ की भूमिका निभाने वाला बताया था।
इस हत्याकांड में कुल 4 शूटरों की संलिप्तता सामने आई थी। इनमें से अब तक दो शूटर सहित तीन की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार लाइनर मुकेश उर्फ पेट्रोल के खिलाफ पर्याप्त तकनीकी और मौखिक साक्ष्य मौजूद हैं। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित की गई थी और अबतक की कार्रवाई में पुलिस को अहम सुराग मिला है। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Post Views: 129