Home पूर्वी चम्पारण प्रशांत किशोर ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशान

प्रशांत किशोर ने केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशान

Bihar: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जन सुराज उदघोष यात्रा के दौरान 6 मार्च को पूर्वी चंपारण पहुंचे। जहां उनके द्वारा प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पत्रकारों से बातचीत की गई, इस दौरान पत्रकारों के द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पूछे जाने पर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर पार्टी तय करती है तो वह चुनाव जरूर लड़ेंगे, पार्टी का फैसला ही अंतिम फैसला होगा। आगे उन्होंने बताया की राघोपुर से किसी कार्यकर्ता ने चुनाव लड़ने के लिए उनके नाम से आवेदन किया है। ज्ञात हो की राघोपुर से वर्तमान विधायक तेजस्वी यादव है एवं राघोपुर लालू परिवार का गढ़ माना जाता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसके साथ ही उनके द्वारा पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा गया की यदि बिहार में शराबबंदी इतना अच्छा प्रभावी है तो मोदी जी पूरे देश और भाजपा शासित राज्यों में भी क्यों नहीं लागू कर देते हैं। आगे कहा की बिहार में शराबबंदी के नाम पर सिर्फ दुकान बंद है शराब नहीं, होम डिलीवरी की जा रही है। यदि शराबबंदी से ही विकास होता है तो मोदी जी को पूरे देश में शराबबंदी लागू कर देना चाहिए। कम से कम उत्तर प्रदेश में ही शराबबंदी लागू कर के देखे यह मिठाई सिर्फ बिहारवासियों को ही क्यों दिया जा रहा है? बिहार को हजार–लाखों करोड़ का नुकसान हो रहा शराबबंदी के कारण और यह पैसा सिर्फ अफसर नेताओं और माफियाओं के हाथ में जा रहा है।

 

 

Exit mobile version