Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायतों में वार्ड सदस्य एवं पंच पद के रिक्त पदों पर चुनाव के लिए प्राप्त किया जा रहे आवेदनों की समय सीमा समाप्त होने के बाद आज 18 दिसंबर की तिथि को समीक्षा का कार्य भी संपन्न हो गया प्राप्त हुए सभी 9 आवेदन दुरुस्त पाए गए हैं, सभी आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त आवेदनों की बात की जाए तो नंदगांव पंचायत के वार्ड 14 से पंच पद के लिए एक आवेदन फूलकुंवर देवी पति खरन बिंद का प्राप्त हुआ है, उदयरामपुर वार्ड 14 से पंच पद के लिए एक आवेदन माधुरी देवी पति बचनू बिंद का प्राप्त हुआ है, जबकि डूमरकोन पंचायत के वार्ड संख्या 1 से पंच पद के लिए प्रभु सिंह पिता सुखदेव सिंह जबकि वार्ड 2 के पंच पद के लिए सावित्री कुमारी पति मनोहर सिंह का आवेदन प्राप्त हुआ है।
वही बिउर मानपुर वार्ड 8 से पंच पद के लिए खुर्शीदा बीवी पति सरदार खान का एक आवेदन प्राप्त हुआ है वही वार्ड सदस्य पद के लिए मंझुई वार्ड 3 से कुल चार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें सोनी कुमारी पति पवन सिंह, सुनीता देवी पति जापानी प्रसाद, सरिता देवी पति प्रभु यादव एवं आरती देवी पति हरिओम यादव का नाम शामिल है।
चैनपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता के द्वारा बताया गया 18 दिसंबर को सभी आवेदनों की समीक्षा हुई है जिसमें सभी आवेदन सही पाए गए हैं सभी को स्वीकार कर लिया गया है, 20 दिसंबर तक नाम वापसी की तिथि है जबकि 28 दिसंबर को मतदान होगा एवं 30 दिसंबर को गिनती के साथ ही विजेता प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।